खुशियों की किरणें लेकर, नया प्रभात है आया
देवदूत महिमा गाएँ, फूल गगन बरसाएँ – 2
सभी राष्ट्रो उसकी महिमा गाओ – 2
भजन गाकर उसका नाम धन्य कहो
समस्त पृथ्वी प्रभु का भजन सुनाए
हर पल उसका मुक्ति विधान घोषित करे ।
हम पर प्रभु की कृपा अपार है – 2
आदि अनादि उसका ही राज्य है
क्योंकि उसने किए हैं कार्य महान्गा
एँ अपने उद्धारक की जय-जयकार
आनन्द से आओ उसके चरणों में -2
ढोलक बजाकर गीत खुशी के
गाएँ अपने उद्धारक की जय-जयकार
हर पल उसका मुक्ति विधान घोषित करें ।