सारे देशों प्रभु का गान गाओ
प्रभु के लिये नया गीत गाओ – अल्लेलूया (2)
प्रभु का गान गाओ प्रभु नाम धन्य कहो
प्रतिदिन मुक्ति कार्यों की गाथा सुनाओ ।
क्योंकि प्रभु महान है और स्तुति के सुयोग्य है
वह सब देवों से महान पूज्यवर है ।
प्रभु का नाम भजो प्रभु को बलि चढ़ाओ
उसके आंगन में प्रवेश कर पूजा करो ।