चाहा तो बहुत है, खोजा भी तेरे प्यार को
कोशिश तो बहुत की है, पर समझा नहीं तेरे प्यार को
जितना प्यार तुझसे पाया
जितना प्यार तुझमें देखा
उतना प्यार, कहीं न देखा
कहीं न पाया, कहीं न देखा
कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं
चाहा तो बहुत….
तुमको पाना मेरी उड़ान है
तुझमें समाना मेरा मुकाम है
मैंने जो चाहा, तूने दिलाया
तू ही है मेरा, संगी सहारा
कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं
चाहा तो बहुत….