प्रभु का आनन्द है मेरी ताकत

[Chorus]

प्रभु का आनन्द है मेरी ताकत

संसार में येसु है मेरी ताकत

वो मेरा आनन्द हर एक दिन में

वो मेरा सहारा है ।

[Verse 1]

जब मैंने सोचा कि अकेला हूँ

तब प्रभु येसु ने मुझसे कहा

संसार के अन्त तक साथ रहने वाला

मैं तेरे साथ हूँ।

[Verse 2]

जब मैंने सोचा कि निर्बल हूँ

तब प्रभु येसु ने मुझसे कहा

शक्ति देने वाला सामर्थ्य देने वाला

मैं तेरे साथ हूँ।

[Verse 3]

जब मैंने सोचा कि असंभव है

तब प्रभु येसु ने मुझसे कहा

असंभव को संभव करने वाला येसु

मैं तेरे साथ हूँ।

Or upload from your device

Meanings By People

No meanings found for this song
Login to write meaning for this song.

Please login to access all features