Save
Views
अंतर भजन
वचन तेरा हे प्रभु, पावन करे मेरा मन
प्रेम मेरे दिल में जगाए, करे मुझे पावन (2)
दैवी वचन तेरा, मीठा वचन तेरा
आत्मा की मेरी प्यास बुझाए
मधुर वचन तेरा
वचन तेरा हे प्रभु, अमर करे जीवन
राह मेरी ज्योत से सजाए
बरसाए प्रेम वरदान
Remember Me