यहोवा मेरा चरवाहा है

[Chorus]

यहोवा मेरा चरवाहा है

घटी न मुझको होगी

वो हरी-हरी चराइयों में बैठाता है

और सुखदायी झरने के पास ले जाता है ।

[Verse 1]

वो मेरे जी में जी ले आता है

अपने नाम के निमित मुझको चराता है

डरूँगा न कभी अंधियारे से साथ वो है ।

[Verse 2]

तेरी भलाई और करुणा जीवन भर

साथ-साथ मेरे हरदम बनी रहेगी

और मैं यहोवा के धाम में सर्वदा बसूँगा ।

Meanings By People

No meanings found for this song
Login to write meaning for this song.

Please login to access all features