येसु है मार्ग सत्य और जीवन (2)
जो उसमें विश्वास है करता
अनंत जीवन का हकदार।
अंधेरी घाटियों में, राह मुझे वही दिखाता है
सुनसान अंजानी राहों में
हाथ पकड़ कर वही चलाता है
हरी तराईयों में, मुझे वही चाराता।
ईश्वर हमारा सत्य है
युगों-युगों से अनंत काल तक
वचन है तेरा सत्य का भंडार
वचन से भर दे हमारे जीवन को
असत्य से सत्य की ओर
प्रभु मुझे ले चल।